पांव नहीं होने पर भी तेज है झूठ की रफ्तार
और बिकाऊ नहीं होने पर भी खड़ा है सच बीच बाजार
क्योंकि कुछ लोग भाग रहे हैं झूठ को कंधों पर उठाए
और हममें से ज्यादातर लोग जागते नहीं किसी के भी जगाए
आप कहें फर्क नहीं पड़ता लेकिन एक दिन पड़ेगा
जिस दिन आपके भीतर का कमजोर इंसान झूठ के शैतान से लड़ेगा
उस दिन आप हार जाएंगे बिना लड़े
क्योंकि आप वक्त पर सच के साथ नहीं थे खड़े